पिछले चुनाव की अपेक्षा में रुदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में भी घट गया मतदान प्रतिशत
राजेश तिवारी
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट पर मतदान के बाद विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत घटने के मायने निकाले जा रहे हैं। वोटरों की बेरुखी से मतदान प्रतिशत गिरने की आशंका है। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार नौ फीसदी कम मतदान हुआ है। फैजाबाद के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम होने का असर चुनाव परिणाम पर भी दिख सकता है।
फैजाबाद लोकसभा सीट पर सबसे महत्त्वपूर्ण अयोध्या विधानसभा क्षेत्र को माना जाता है। यहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच मई को रोड शो भी किया था। बावजूद इसके अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान में अधिक रुचि नहीं दिखाई। यहां वर्ष 2019 में 62 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि 2024 के चुनाव में 53 91 प्रतिशत ही मतदान हुआ। रुदौली में करीब चार प्रतिशत, मिल्कीपुर में पांच प्रतिशत व बीकापुर में तीन प्रतिशत मत पिछले चुनाव की तुलना में कम हुआ है।
पिछले दो चुनाव में बनाई थी बढ़त
फैजाबाद संसदीय सीट पर 2019 में सर्वाधिक 59 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे कम मतदान 1957 में हुए पहले चुनाव में था। इस चुनाव में केवल 37.86 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान प्रतिशत में वृद्धि का क्रम 2014 से शुरू हुआ था। इसका असर परिणाम पर दिखने की पूरी संभावना है।