बाघ के बाद तेंदुवे की मौत

उमरिया
बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पतौर वन परिक्षेत्र के बमेरा बीट में दोपहर करीब 01 बजे क्षत विक्षत हालत में सड़ांध मारता तेंदुवे का शव मिला है,कयास लगाए जा रहे है कि अज्ञात कारणों से तेंदुवे की मौत करीब तीन से चार दिन पूर्व ही हो चुकी होगी।खबर है कि इस बात की खबर गश्त के दौरान सबसे पहले गश्ती दल को शुक्रवार की दोपहर को लगी,तब जाकर पूरे मामले को लेकर पार्क टीम एक्टिव हुई है।सूत्रों की माने तो वन परिक्षेत्र पतौर के पीएफ 189 बमेरा बीट में मृत अवस्था मे मिले तेंदुवे की उम्र तीन साल से अधिक सम्भावित है,अभी हाल के दिनों में टाइगर और तेंदुवा की भिड़ंत भी हुई थी,सम्भावना जताई जा रही है बाघ और तेंदुवे के आपसी संघर्ष में तेंदुवे की मौत हुई है।खबर ये भी है कि घटना स्थल पर बाघ द्वारा तेंदुवे को घसीटने के भी निशान है।इसके अलावा यह भी सम्भावना जताई जा रही है कि जंगल के दोनों शिकारी वन्य प्राणियों का संघर्ष घटना स्थल के करीब पेड़ के ऊपर का हो सकता है,क्योंकि समीप के पेड़ पर घसीटने के निशान भी है।आपको बता दे 24 घण्टे पहले पनपथा बफर अंतर्गत बाघ के मौत का पर्दाफाश हुआ है,इस मामले में सुखदास निवासी दो शिकारी आरोपी गिरफ्तार भी किये गए है,इसी बीच तेंदुवे के मौत की खबर वन्य प्रेमियों के लिए खासा निराश करने वाली खबर है।सूत्रों की माने तो घटना स्थल से तेंदुवे के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर जाजागढ़ ले जाया गया है,जहां पीएम आदि के बाद जिम्मेदार चिकित्सक एवम उच्च अधिकारियों के समक्ष अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply