पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा ओ पी थाना अंतर्गत होली के दौरान तीन युवकों की मौत से मृतक परिवारों के के घर में फैली खुशियां गम में बदल गई ! पहली घटना ग्राम पदमा बाजार के पास दशरथ सिंह के घर रहने वाले अंकित कुमार सिंह पिता बैजनाथ प्रसाद उम्र लगभग 20-21 वर्ष की थीl बताया जाता है कि अंकित कुमार प्रतिदिन की तरह सुबह में दौड़ने जाया करता था ।वह सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा थाl 14 मार्च की सुबह अंकित को दौड़ का अभ्यास करते समय सीने में दर्द महसूस हुआ और वह मैदान में ही गिर गयाl उसके साथियों ने उसे उठा कर इलाज के लिए आरोग्यं हॉस्पिटल हजारीबाग ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।अंकित कुमार का घर चतरा जिला है फिलहाल अंकित यहाँ पर पदमा दशरथ सिंह नाना के घर रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहा था ।परिवार को जानकारी मिलते ही अंकित का परिवार सहित पूरा पदमा ग्राम शोक की लहर में डूब गया, वहीं दूसरी घटना 15 मार्च को दोपहर लगभग 2:00 बजे पदमा सरैया गांव के बीच जिहु इटखोरी पक्की सड़क पर घटी।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोतिया थाना पदमा ओ पी के पिंटू सिंह पिता स्वर्गीय बालेश्वर सिंह एवं मंटू रविदास पिता दिलेश्वर् रविदास ग्राम ग्राम ढेबादौरि थाना मयूरहंड जिला चतरा के रहने वाले दोनों युवक उम्र लगभग 20 21 की थी ।दोनों अपने पल्सर मोटरसाइकिल से पदमा की ओर से आ रहे थे , लेकिन पदमा एवं सरैया के बीच टर्निंग मोड पर यूकेलिप्टस के पेड़ से उनके मोटरसाइकिल टकरा गई । बताया जाता है की गाड़ी काफी तेज गति में थी , जहां मंटू रविदास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वही पिंटू सिंह को ग्रामीणों ने पदमा थाने को जानकारी देते हुए इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मृत्यु हो गईl इन तीनों युवकों की मौत से से तीनों गांव एवं उनके परिवारों के बीच होली के त्यौहार गम में बदल गयाl