दबंगो के कहर से चीख उठा परिवार, लोगों ने बचाई जान

पुलिस दो दिन दौड़ाने के बाद नही दर्ज किया मुकदमा

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । सिंधोरा थाना क्षेत्र के उदपुर गांव में दबंगो द्वारा बाउंडरी तोड़कर कब्जा करने व मारने पीटने के दो दिन बाद भी सिंधोरा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही करने पर पुलिस आयुक्त से पीड़ितों ने गुहार लगाई।
पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता गुलाबी देवी पत्नी त्रिलोचन गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसके 3 विस्वा जमीन के बॉउंड्री वाल को गांव के दबंग लोग तोड़ रहे थे। जब रोकना चाहा तो मेरे ऊपर लाठी डंडे और चाकू से वार कर घायल कर दिये।उसके बाद शोर सुनकर मेरी पुत्रवधु और पुत्र पहुचा तो उसको भी घसीट कर पीटा और कपड़े तक फाड़ दिए। गांव के लोग रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुचे तो दबंग तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बाहर से एक गाड़ी में भरकर आये दबंगो ने पीड़ित परिवार के ऊपर जमकर तांडव किया। जख्मी हालत में पीड़िता परिवार संग थाने पहुची तो हल्का दरोगा रात्रि 10 बजे तक थाने बैठाने के बाद रात्रि में वापस भेज दिया कहा दोनो पक्षो को सुबह बुलाएंगे। सुबह जब पीड़िता थाने पहुची तो दरोगा ने बिना कुछ सुने और कार्रवाई किये डॉट पर भगा दिया। जिसपर पीड़िता ने जिला अस्पताल में जाकर इलाज कराने के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि सत्ता पक्ष के दबाव के चलते पुलिस दबंगो के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही हैं।
वही इस बाबत थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने भी घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई और कहाकि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जबकि पीड़िता दो दिन तक थाने का चक्कर लगाती रही।

Leave a Reply