दबंगों ने सड़क सर्वे टीम को मारी चप्पल, केस दर्ज

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना बाजार में मछली शहर, जंघई, दुर्गागंज, भदोही कपसेठी, वाराणसी सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहण किए जा रहे जमीन की निशानदेही कर सर्वे के दौरान टीम में शामिल लोगों के साथ कुरौना गांव के राजू पुत्र शिव आसरे एवं अमरजीत पुत्र रामआसरे द्वारा पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते कार्यवाही संस्था में सहायक प्रबंधक लाइजनिंग राहुल शर्मा पुत्र सुदेश शर्मा निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर सहित टीम में शामिल अन्य लोगों से गाली- गलौज धक्का-मुक्की होने लगी वही सर्वे टीम द्वारा आपत्ति जताने पर उपरोक्त लोगों द्वारा चप्पल फेंक कर मार दिया गया। इस मामले में जंसा पुलिस ने मैनेजर मानव संसाधन (एचआर) अभिषेक सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी मठिया थाना केशरिया चंपारण बिहार की तहरीर पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ धारा 221,132,115(2)352के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply