दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) बिहार और झारखण्ड के सीमा पर नबीनगर प्रखंड के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ गजना धाम परिसर में हिंदू नववर्ष पर स्वागत समारोह का आयोजन महंत अवध बिहारी दास की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया जबकि संचालन गजना धाम न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया।समारोह का उद्घाटन महंत अवध बिहारी दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव अरुण कुमारसिंह, ज्योतिषाचार्य शिव नारायण सिंह, भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो के सचिव आदित्य श्रीवास्तव एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । समारोह में आए मुख्य अतिथियों, सूर्य-मंदिर निर्माण में लाखो रुपए के दान देने वाले दानदाताओं को , सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों , न्यास समिति के सदस्यों , कलाकारों और गणमान्य लोगों को माला, अंगवस्त्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिसर के समीप भव्य एवं दिव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य इंजीनियरों के देख रेख मे प्रारंभ किया गया । मौके पर महंत अवध बिहारी दास ने बताया कि भगवान सूर्य के मंदिर निर्माण से भक्तों को छठ पूजा के अवसर पर में उन्हें छठ व्रत करने में बहुत ही अच्छा सहूलियत मिलेगी और गजना धाम आस्था का केंद्र बनेगा, महंत ने मंदिर निर्माण के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत पर बल दिया ।सचिव सिद्धेश्वर विद्युत्वही ने बताया कि इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया हीं गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि गजना धाम एक धार्मिक स्थल ही नहीं है बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र भी है, जहाँ भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। मंदिर निर्माण से इस क्षेत्र का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ जाएगा।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे भक्ती गीतों पर दर्शक एवं श्रोता खूब आनंद उठाए। मौके पर प्रो दिनेश प्रसाद,रामजी सिंह, संजय सिंह,विनय कुमार सिंह, संजय सिंह, कमलेश कुमार सिंह,लव कुश कुमार,दूधेश्वर् मेहता, राजकुमार रजक, अरुण मेहता,अरविंद पासवान, कविता विद्यार्थी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।