तीस लाख रुपये से जीर्णोद्धार होगा भुड़कुड़ा गांव के ऐतिहासिक पोखरा का

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता अहरौरा मिर्जापुर
इमलिया चट्टी क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव स्थित प्राचीन एव विशाल पोखरे का जीर्णोद्धार लघु सिंचाई विभाग मीरजापुर द्वारा तीस लाख रुपए से कराया जाएगा ।
जिसका टेडर भी आमंत्रित किया जा चुका है।
इमलिया चट्टी नारायनपुर रोड पर स्थित ग्राम सभा भुड़कुड़ा का यह पोखरा लगभग 8 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है ।
पोखरे के पास स्थित जमीन जिसका 4 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्रफल जल संभरण क्षेत्र के रूप मे है ।
गांव के समाजसेवी हरिशंकर सिंह ने बताया की पोखरे का इतना बड़ा क्षेत्रफल होने की वजह से ही कम बजट में सरकारी योजनाओ से इसका जीर्णोद्धार नही हों पा रहा था।
बता दें की सरकारी योजना के नियमानुसार अभी तक 1 एकड़ के ही तालाब जीर्णोद्धार योजना में लिए जा रहे थे परंतु लगातार दिशा की बैठक में दिशा के सांसद प्रतिनिधि सदस्य हरिशंकर सिंह द्वारा बार बार उठाए जाने और दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रही मीरजापुर सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हस्तक्षेप के कारण अब इस तालाब का जीर्णोद्धार सरकारी योजना लघु सिंचाई खंड द्वारा से होने जा रहा है।
तालाब के निर्माण के संबंध में हरिशंकर सिंह ने बताया की पुराने रिकार्ड के अनुसार ग्राम भुड़कुड़ा के प्रथम नागरिक चौधरी बेसहू राम के नाम से अंकित इस पुराने पोखरे का शिलान्यास तुलसी दास के हाथो हुआ है।
स्थानीय लोगों के कथनानुसार इस ऐतिहासिक तालाब के किनारे भगवान शिव का मंदिर भी स्थित हैं जिसका शिलान्यास महात्मा तुलसीदास ने किया था। वर्तमान में यह ऐतिहासिक तालाब अत्यंत ही जिर्णशीर्ण अवस्था में है जिसका लंबी प्रतीक्षा के बाद जीर्णोद्धार होने जा रहा है ।

Leave a Reply