दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़ : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह सब पोस्ट ऑफिस की डाक सेवाओं में बड़ा बदलाव आया है। भारतीय डाक विभाग ने तिरुलडीह के लिए एक वाहन उपलब्ध कराया है, जिससे अब रोजाना पत्र, पार्सल आदि सीधे जमशेदपुर पहुंचाए जाएंगे। इससे डाक सेवाएं तेज और सुविधाजनक होंगी। पहले डाक कर्मियों को परिवहन की कमी और लंबी दूरी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। चांडिल अनुमंडल के सब डाक निरीक्षक (एसडीआई) दिवाकर कुमार दीपक के प्रयासों से यह वाहन उपलब्ध हुआ। तिरुलडीह के पोस्टमास्टर सुकुमार भगत ने बताया कि यह कदम ग्रामीण डाक सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। वाहन से डाक वितरण अब अधिक व्यवस्थित, तेज और विश्वसनीय होगा।
इस सुविधा से स्थानीय लोगों को समय पर डाक सेवाएं मिलेंगी और डाक कर्मियों का कार्यभार भी कम होगा। मौके पर डाक कर्मी निजाम अंसारी, मंगल आड्डी आदि उपस्थित थे।