मांडू विधायक ने किया ब्राइट फ़्यूचर ऐकैडेमी का उद्घाटन।

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ हॉस्पिटल चौक स्थित गुरूवार को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के द्वारा ब्राइट फ़्यूचर ऐकैडेमी का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के बाद माँ सरस्वती पर मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प अर्पित की गयी। इस शुभ अवसर पर ऐकैडेमी के निर्देशक मुरली मनोहर ने बताया की हमारे ऐकैडेमी मे सभी विषयों के लिए विशेष शिक्षकों का समूह है।हमारा कोचिंग एक नया अध्याय है, जिसमें हम बच्चों को शिक्षा और समृद्धि की दिशा में बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे. इस ऐकैडेमी मे अनुभावी शिक्षकों द्वारा कक्षा 7 से 12 तक अध्यापन, बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी, साप्ताहिक टेस्ट का आयोजन, कमजोर विधार्थियो पर विशेष ध्यान इत्यादि की व्यवस्था है। संस्थान के शिक्षक जयंत कुमार मिश्र ( जय सर) ने कहा की हमारे इस कोचिंग का मुख्य उदेश्य होगा विधार्थियो का सर्वांगीण विकास करवाना तथा हमारे यहाँ गरीब बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी। प्रथम 5 बच्चो के लिए मुफ्त नामांकन जारी है। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा की इस तरह के ऐकैडेमी का खुलना हमारे प्रखंड के लिए गर्व की बात है।और हमारे प्रखंड मे बेहतर शिक्षण संस्थान की काफी मांग है जो केवल आप जैसे शिक्षित लोगो के द्वारा ही पुरा किया जा सकता है। मौके पर पहुँचे डी. एम. एम. टी. टी. सी. बनासो के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा की बड़ी खुशी की बात है की हमारे प्रखंड के युवा आज शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रसर है। शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है जिससे आप अपने समाज को बेहतर बना सकते है। इस कोचिंग संस्थान से ज्ञान अर्जन करवाना ही हमारा मुख्य उदेश्य है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के. बी.मंडल,प्रभु प्रसाद विश्वकर्मा, शेखर सिन्हा, राजेंद्र पांडेय, सुनील अकेला, विनोद सिंह, विकाश स्मिथ, युगल पांडेय, अमन कसेरा, अजय मंडल, के.बी. मंडल, मुखिया निर्मल कुमार, मुखिया रामचंद्र यादव, नवल प्रसाद वर्मा, नवल किशोर वर्मा, आनंद राम, मोहन लाल बरणवाल, दिपु भाई, दिपु अकेला, सुरेश भगत, युगल स्वर्णकार इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply