समाज जागरण/ शिव प्रताप सिंह
ओबरा/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना ओबरा पुलिस के सीसीटीएनएस कार्यालय द्वारा सी ईआईआर पोर्टल के माध्यम से सप्ताह में तीसरा मोबाइल एंड्रायड मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी तथा सम्बन्धित मोबाइल स्वामिनी निधी केशरवानी निवासिनी वीआईपी रोड थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 21.04.2025 को सुपुर्द किया गया। मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामिनी द्वारा प्रसन्न होकर थाना ओबरा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।