गजना धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन 9 अक्टूबर को किया जायेगा

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 30 सितंबर 2024 नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र एवम झारखंड के सीमा पर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ गजना धाम परिसर मे सोमवार को न्यास समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के वरीय सदस्य भृगुनाथ सिंह ने किया एवम संचालन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी द्वारा कियागया।बैठक के बाद सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह के सौजन्य से लाखों रुपए से निर्मित वैदिक धर्मशाला बन कर तैयार है जिसका उद्घाटन 9 अक्तूबर को कराने का निर्णय लिया गया है।उक्त धर्मशाला के उद्घाटन हेतु न्यास समिति गजना के सदस्यों द्बारा अशोक कुमार सिंह को अनुरोध किया था परन्तु वे इससे इन्कार करते हुए दुसरे से उद्घाटन हेतु कहा । उक्त के आलोक में उक्त धर्मशाला का उद्घाटन किसी संत या विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह से कराने हेतु संपर्क करने का निर्णय लिया गया। अन्य प्रस्ताव के जरिए संपूर्ण नवरात्रा में दुर्गा सप्तशती की पाठ कराने का भी निर्णय लिया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सत्यचंडी न्यास समिति सचिव राजेंद्र सिंह एवं जनेश्वर विकास केंद्र के केन्द्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बैठक में अरुण कुमार सिंह, अरुण मेहता, मिथिलेश चन्द्रवंशी , अरविंद कुमार सिंह राजकुमार रजक, बिनोद ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply