समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
अमृत महाकुंभ प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर त्रिवेणी संगम में कैट प्रदेश महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र ने लगाई आस्था की डुबकी। उन्होंने कहा मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन आज रहा ।मेरे पूर्वजों का आशीर्वाद ही है जो इस पावन अवसर पर संगम में स्नान करने का मौका मिला।उन्होंने कहा कुंभ राजनीति का स्थान नहीं सभी सनातनियों को यह अवसर नहीं गवाना चाहिए।साथ में अरविंद,मुलायम,श्याम सुन्दर गुप्ता,पिंटू सहित अन्य कैट पदाधिकारी शामिल रहे।