शार्ट सर्किट से खलिहान में रखे भूसे जले

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध थाना गांव में गुरुवार को सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से खलिहान में रखे हजारों रुपये के भूसे जल गए।
बताते है कि सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग खेत मे से होकर गए 440बोल्ट की तार में से निकली चिंगारी से गेहू की मड़ाई के बाद पशुओ के लिए खलिहान में रखे अंजनी पांडेय, अरविंद पांडेय के भूसे जल गए । किसान अंजनी पांडे ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताया। उन्होंने कहाकि कई बार जर्जर तार की जगह विद्युत केबल लगाने की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नही हुई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर विद्युत विभाग के लोग भी पहुचे। वही एसडीओ ने विद्युत शार्ट सर्किट की घटना से इनकार किया।

Leave a Reply