● खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल डांगुजोत से 12 किलोमीटर है दूर
उत्तम सिंह: संवाददाता: दैनिक समाज जागरण: सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग):
🔴 डांगुजोत के ग्रामीणों ने एक उपस्वास्थ्य केंद्र स्थापना की मांग की है। डांगुजोत में एक उपस्वास्थ्य के केंद्र नहीं होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण यहां के लोगों में काफी रोष है। बताते चलें कि यहां के लोगों को इलाज के लिए खोरीबाड़ी अस्पताल जाना पड़ता है। जबकि खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल डांगुजोत से करीब 12 किलोमीटर दूर है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यहां हर चुनाव में वोट मांगने आते हैं और बड़ी बड़ी बातें करते हैं। कहते हैं कि इस बार चुनाव में आपलोग ग्रामवासी हमें विजय बनाए और हम विजय हो गए तो गांव की सारी समस्या दूर कर देंगे। दूर दूर करने के साथ साथ वादे जैसी बात भी बात भी करते हैं , लेकिन चुनाव होने के बाद कोई भी समस्या हल करने को दूर नेताओं तक के दर्शन नहीं होते हैं ।जो यहां के लोग इस उपस्वास्थ्य केंद्र वाली समस्या नेता को बतावें , लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि नेताओं के दर्शन होंगे कब या फिर होंगे भी नहीं, आखिर यहां के लोग कबतक नेताओं के आस में रहेंगे और कबतक डांगुजोत में एक उपस्वास्थ्य केंद्र बनवाने के लिए नेताओं से मांग करेंगे। बता दें कि यहां के लोगों को इलाज के लिए खोरीबाड़ी अस्पताल जाने में दो या तीन वाहनों सवारी करनी पड़ती है । रात में कोई घटना घटित हो एक यहां के लोगों को समय पर एक भी वाहन नहीं मिलती है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार यहां से बुखार से पीड़ित लोगो को इलाज के लिए खोरीबाड़ी अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन खोरीबाड़ी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी है। इसलिए डांगुजोत में एक उपस्वास्थ्य केंद्र बन जाए तो ऐसी घटनाएं अन्य किसी के साथ फिर कभी न घटित हो। इस संबंध में , स्थानीय अरविंद यादव देवकुमार महतो , शंभु साह , महेश आदि लोगों ने बताया कि डांगुजोत से खोरीबाड़ी अस्पताल 10 -12 किलोमीटर दूर होने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विकास पदाधिकारी एक उपस्वास्थ्य केंद्र बनवा दे तो डांगुजोत सहित आसपास के इलाके देवीगंज, बैरागीजोत रवींद्र पुर के रहने वाले लोगों को इलाज के लिए सुविधा के साथ नजदीक व एक वरदान साबित होगा।