बिहार में गर्मी से मिल सकेगी राहत, पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी के आसार

समाज जागरण
बेतिया जिला ब्यूरो

बिहार में बढ़ते तापमान के चलते भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। लोगों को इस बार मार्च महीने में सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के कई जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है। गर्मी के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को सूबे के कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहारवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 30 और 31 मार्च को सूबे के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, 30 मार्च के बाद प्रदेश में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण 30 मार्च को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होगी। कुछ इलाके में बादल भी छाए रह सकते है। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। हालांकि, तापमान में ज्यादा अंतर की संभावना नहीं है।