अभय कुमार मिश्रा दैनिक समाज जागरण संवाददाता
बिक्रमगंज /रोहतास (बिहार) 07 मार्च 2024:– रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज थाना के दुर्गाडीह अमाथु में भारत के महान संत परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य में रविवार को बिक्रमगंज प्रखंड के दुर्गाडीह अमाथू गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं जोगी बाबा प्राण प्रतिष्ठा के सातवें दिन भक्तों का उम्र जैन सैलाब ।
यज्ञ का शुरुआत 1 मार्च से जलयात्रा के साथ हुआ जिसमे हाथी, घोड़ा, ऊँट और रथ भी दिखे गए थे। लोग उत्साह से इसकी सवारी करते दिखे गए थे। बताया जाता है कि इस यज्ञ के दौरान शुक्रवार 8 मार्च को श्री शिव पार्वती विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।
काशी से आये शास्त्री जी महाराज ने 8 मार्च को यज्ञ पुनाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया है. पिछले छह माह से यज्ञ की तैयारी में जुटे सभी ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक है. साथ ही ग्रामीण जनता का बहुत सहयोग रहता है। दिन भर यज्ञ स्थल पर बाहर से आने वाले लोगों का भी भीड़ देखा जा रहा है। बाहर से आए श्रद्धालुओं की सेवा में दुर्गाडीह अमाथु के ग्रामीण जनता प्यार, जोश और श्रद्धा भाव से देखा गया।साथ ही यह भी ध्यान दिया जा रहा था की कोई बिना प्रशाद खाए ना जाए और ना हीं किसी को किसी भी तरह का दिक्कत हो।