महंत श्री राजेंद्र दास महाराज के सानिध्य में हजारों मरीजों को दी जाएगी दमा ,नजले एवं श्वास रोग की दवाई
दैनिक समाज जागरण, ( महेन्द्र प्रजापत बहल )
बहल-भिवानी,12 अक्टूबर।
परम सिद्ध संत स्वामी नितानंद महाराज की तपोभूमि जाटेला धाम माजरा (दू) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे। जटेला धाम माजरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में महंत श्री राजेंद्र दास महाराज के परम सानिध्य में हजारों मरीजों को दमा,नजले व श्वास रोग की दवाई शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की विशेष किरणों में अनेक दुर्लभ जड़ी बूटियां से तैयार कर खीर में खिलाई जाएगी जिसके लिए 11 अक्टूबर से टोकन व्यवस्था शुरू कर दी गई है जोकि 15 अक्टूबर तक दिए जायेंगे और 16 अक्टूबर को कोई टोकन नहीं दिए जायेंगे। इस विशेष खीर के लिए टोकन निशुल्क दिए जा रहे हैं।
जिस किसी सज्जन को यह दवा लेनी है वह अपना टोकन तपोभूमि जाटेला धाम माजरा आश्रम से 15 अक्टूबर तक प्राप्त कर सकते हैं और इस विशेष खीर का प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।
गौरतलब होगा कि परम सिद्ध संत स्वामी नितानंद महाराज की तपोभूमि जटेला धाम माजरा में हर वर्ष शरद पूर्णिमा पर लगभग 20 हजार श्रद्धालु आते हैं और दुर्लभ जड़ी बूटियों से तैयार इस विशेष खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं।