दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
कुटुंबा (बिहार) औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव से तीन लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति नबीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गोधन मुसहर उर्फ अक्षय मुसहर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी अनील मुसहर और नबीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मनोज मुसहर उर्फ डिंगल मुसहर है।थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पूछ ताछ में उक्त तीनों के निशानदेही पर सोना का झुमका 2 पिस,चांदी का पायल 2 जोड़ा और चांदी का झुमका 1 पिस बरामद किया गया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त समान को जप्त कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।




