शहडोल ।शिव शक्ति महिला मोर्चा द्वारा अमलाई रेलवे कोल साइडिंग के विरोध में थाना प्रभारी के नाम आवेदन दे कर में अमलाई रेलवे कोल में फिर से कोल लोडिंग अनलोडिंग का काम शुरू किया गया है जिसका विरोध महिलाओं द्वारा वर्ष 2023 में किया गया था जिस में न्यायालय ने भी आदेश दिया था कि प्रदूषण के सारे नियम के साथ साइडिंग में काम किया जाना था पर अभी अमलाई कोल साइडिंग के निर्माण भी पूरा नहीं हुआ और कोयला गिराना शुरू कर दिया गया है जिस के विरोध में आज दिनांक 10/10/2025/ को अमलाई थाना में लिखित आवेदन दे कर प्रदर्शन किए जाने की जानकारी दी गई जिस में कांग्रेश पार्टी बकहो मंडल अध्यक्ष जवाहर राव जी महिलाओं का नेतृत कार्यकर्ता व कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ सुमन लता राय , अयोध्या राव ,पार्वती राय , रोहाणी पाण्डेय ,माया देवी , रत्तू बेगम ,व अन्य महिलाएं व अन्य सभी महिलाएं उपस्थित हो कर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया गया और अगामी कार्य क्रम की जानकारी लिखित रूप में दिया गया




