तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों ने टोली द्वारा बनाए टेंट, गैजेट ईत्यादि का निरीक्षण किया।
क्विज प्रतियोगिता में गाइड्स में टोली नंबर 14 की अलका पटेल प्रथम,टोली नंबर नौ की अनुराधा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।स्काउट में टोली नंबर एक के रोहित कुमार विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में गाइड्स में टोली नंबर नौ की कंचन विश्वकर्मा प्रथम,टोली नंबर चार की सोनम द्वितीय एवं टोली नंबर 13 की रूचि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रत्येक टोली में आठ बच्चें शामिल हुए। गाइड्स एवं स्काउट द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों के स्वाद का लुत्फ प्रशिक्षकों ने उठाया।
स्काउट शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। इस दौरान संचालक विजय शंकर विश्वकर्मा,प्रशिक्षक राहुल विश्वकर्मा व स्वाती विश्वकर्मा, गोपाल,केशव सिंह, सतीश सिंह ईत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply