डायट परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। समाज जागरण

सोनभद्र। तीन दिवसीय अंग्रेजी विषय के शिक्षण आधारित रिमीडियल प्रशिक्षण की शुरुआत गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में की गई l प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता कर रहे उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य मुकुल आनंद पांडेय (बीएसए) एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण जय किशोर वर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय द्वारा गुरुवार से लेकर 12 मार्च तक संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण के प्रत्येक चरण के तीन-तीन दिवसों में जनपद के समस्त विकास खण्डों के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों के अंग्रेजी विषय के अध्यापकों हेतु प्रयागराज के निर्देशन में 12 मॉड्यूलो के प्रशिक्षण को पूर्ण करने के पश्चात इन प्रविधियों का उपयोग करके बेसिक शिक्षा विभाग में नामांकित विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में दक्ष बनाने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आवाहन किया। साथ ही समस्त विद्यालयों में छात्र उपस्थिति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के सम्यक अनुपालन हेतु चेताया।
इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण जय किशोर वर्मा ने निपुण भारत मिशन के अनुरूप पठन-पाठन सुनिश्चित करते हुए विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के उच्च स्तर की संप्राप्ति हेतु उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को आवश्यक सुझाव दिए।
प्रत्येक चक्र में तीन दिवसों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी रूप में डॉo ऋचा ओझा एवं सुनील कुमार मौर्या जी द्वारा प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में परिचर्चा के विषय बिंदुओं के बारे में परिचित कराते हुए प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया।
प्रशिक्षण नोडल प्रभारी डॉ ऋचा ओझा द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर प्रशिक्षण सत्र के चारों संदर्भ दाता संजय कुमार (चोपन), आनंद त्रिपाठी (चोपन), संतोष यादव ( बभनी) चंद्र प्रकाश (चतरा) सहित समस्त विकास खण्डों के चयनित सैकड़ो प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply