घटना को अंजाम देने जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

छतरपुर,पलामू :- बीते सोमवार को अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा सुचना प्राप्त हुआ की एक मोटरसाईकिल से तीन व्यक्ति सवार होकर जपला की ओर से छतरपुर की तरफ से किसी घटना को अंजाम देने की इरादे से आ रहे हैं ततपश्चात छतरपुर पुलिस के द्वारा जपला रोड स्थित उटवा ढोड़ा के पास चेकिंग लगाया गया एवं ब्लु रंग का मोटरसाइकिल जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे। उटवाढोड़ा से करीब 25-30 मीटर पहले पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस बल की मदद से दौड़कार तीनों व्यक्ति को मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गाय। पकड़े जाने वाले में निरंजन सिंह पिता स्व ० प्रमोद सिंह, मुन्ना सिंह पिता राजेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह पिता विजय सिंह तीनों सा० पिंडराही थाना छतरपुर का निवासी है। पकड़ाए व्यक्तियों के पास से हथियार जिंदा गोली मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमें गुप्त सुचना मिली की तीन युवक घटना को अंजाम देने जा रहे तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इसी क्रम मे आगे की छान बिन जारी है। मौक़े पर पु०अ०नि सह थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद पु०अ०नि राहुल कुमार स०अ०नि० राजीव कुमार
स०अ०नि० मिथलेश कुमार यादव एवं सशस्त्र बल छत्तरपुर थाना मौजूद थे