नोएडा: तिरंगा को सम्मानपूर्वक उतरवाने को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

समाज जागरण नोएडा

हर घर तिरंगा के अपार सफलता के बाद अब तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारने और सम्मानपूर्व सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबका है, ताकि हमारे राष्टवाद के गौरव को क्षति न पहुँचे

हर घर तिरंगा के अपार सफलता के बाद अब शिकायते मिल रही है कि तिरंगा सड़क पर गिरा हुआ है कचरे के बाक्स में भी मिलने की शिकायत है। जाहिर है कि इस बात से भारतीयो के गौरव को ठेस पहुँचता है। इस बात को जिलाधिकारी के संज्ञान लाने के प्रयास उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया है। रेहड़ी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमे सड़क तथा गलियों या दूसरी जगह लगाये गए तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतरवाने की मांग की है। ताकि यह सड़क पर गिरकर रौंदा न जाय।

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव व टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य अपर्णा शर्मा, प्रखर गुप्ता ने जिलाधिकारी को उनके आवास पर मिलकर यह ज्ञापन सौपा। अपर्णा शर्मा ने इस आशय की जानकारी मिडिया को दी है, साथ ही उन्होने कहा कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि यह काम जल्द से जल्द शुरू की

जायेगी।

बताते चले कि भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान को लोगों ने हाथों हाथ लिया और 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक देश के तमाम शहर और गाँव में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। 15 अगस्त को पूरा देश ही तिरंगामय़ हो गया।