पाकुड़ जिला: टोंगीपहाड़ आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर रहता है बंद



संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ जिला के हिरणपुर प्रखण्ड के टोंगीपहाड़ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी दयनीय है. यह केंद्र महीने में शायद ही कभी खुलते हैं. सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र बंद था. भवन के दरवाजे (गेट) में सामने गंदगी और बरामदे की स्थिति काफी जर्जर हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्र कभी कभार खुलते हैं. जबकि केंद्र अक्सर बंद ही रहता है. सेविका एवं सहायिका नियमित रूप से नही पहुंचती है. बताया जाता है कि गांव के पोषण क्षेत्र के गर्भवती महिला एवं अन्य लाभुकों को पोष्टिक आहार एवं नौनिहालों को प्री स्कूल की शिक्षा नही मिल रही है. जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक निरीक्षण के लिए महिला सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त है. इसके बावजूद केन्द्र बन्द रहना गंभीर है. इस बावत सीडीपीओ चित्रा यादव ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करते हुए सेविका, सहायिका की मानदेय पर रोक लगाया जाएगा.