पंचायत उपचुनाव के मतदान कार्मिकों को अफीम कोठी सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

समाज जागरण

विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक नवनीत सेहारा एवं अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा के निर्देशन में पंचायत उपचुनाव प्रतापगढ़ के 8 प्रधानों क्रमशः ग्राम पंचायत मालाधार छत्ता, सराय गोपाल, कोडरखुर्द, जगन्नाथपुर, इटौरी, जयरामपुर, तरौल व वैशपुर, 01 ग्राम पंचायत सदस्य सगरा सुंदरपुर/15 तथा 01 क्षेत्र पंचायत सदस्य 45-अंतामऊ के निर्वाचन हेतु आगामी 06 अगस्त 2024 को होने वाले मतदान हेतु मतदान कार्मिकों को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ के सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार ने मतदान कार्मिकों से कहा कि आप सभी पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले यदि किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसका समाधान यही कर ले जिससे मतदान कराते समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आप सभी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराएंगे। मतदान संपन्न कराने के बारे में विस्तारपूर्वक पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ मोहम्मद अनीस, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा ने पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी के दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी संविधिक असांविधिक लिफाफे किस तरह बनाए जाएंगे इसके बारे में जानकारी दी और उन्होंने कहा कि किसी भी एजेंट के पास मोबाइल नहीं रहेगा ना ही कोई मतदाता वोटिंग कंपार्टमेंट में मोबाइल लेकर जाएगा। टेंडर वोट, चैलेंज वोट, एजेंटों की नियुक्ति के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अशोक शुक्ला बैलट बॉक्स खोलने एवं बंद करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर रणबीर कुमार ,जयप्रकाश चौधरी, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।