हरेश उपाध्याय,नीरज अवस्थी) दिल्ली:- आज मयूर विहार फेज वन के कात्यानी आडोटोरियम में त्रिरत्न फाउंडेशन ट्रस्ट का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुकेश गौतम डिप्टी कमिश्नर,दिल्ली सरकार थें।मुख्य अतिथि मुकेश गौतम ने संस्था के बारे में बताया कि हमारा फाउंडेशन गरीब व असहाय बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरे देश मे शिक्षा के लिए बहुत बड़े स्तर पर आंदोलन चलाएगा तथा महिलाओं को भी न्याय दिलाने के लिए एक अभियान चलायेगा। इस मौके पर त्रिरत्न फाउंडेशन संस्था के संस्थापक अरविंद तायडे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य उन गरीब बच्चों के लिए जिनके मां बाप शिक्षा का बोझ उठाने में सक्षम नहीं हैं। उनके लिए संस्था निस्वार्थ भाव से कार्य करेगी तथा उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता एवं सरकार से यह अपील करते हुए कहा है कि वह आगे आए और हमारी मदद करें ताकि हम अपने उद्देश्य में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते रहें।