लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-56 नोएडा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह समारोह

महिला मंडल ने श्रद्धा और उत्साह के साथ किया आयोजन

नोएडा। सेक्टर-56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार, 04 नवम्बर 2025 को मंदिर महिला मंडल द्वारा तुलसी विवाह समारोह का आयोजन बड़े धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया।

लक्ष्मी नारायण मंदिर,सेक्टर -56, नोएडातुलसा विवाह कार्यक्रम
लक्ष्मी नारायण मंदिर,सेक्टर -56, नोएडातुलसा विवाह कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। पंडित शीतेश झा जी ने वैदिक विधि-विधान के अनुसार तुलसी विवाह संपन्न कराया। मंदिर परिसर भक्ति और भजन के स्वर से गूंज उठा।

इस अवसर पर सेक्टर की 100 से अधिक महिलाओं ने श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु जी को भेंट अर्पित की और धर्म-समर्पण का संदेश दिया। विवाह के उपरांत जलपान प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने गरमा-गरम समोसे और इमरती का प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर कमिटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए रात्रि भोज की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में मंदिर कमेटी के जे.एम. सेठ, आर.के. भट्ट और हरीश सभरवाल का विशेष सहयोग रहा।

मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल के बीच भक्तों ने तुलसी विवाह का पावन पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया।

maksud enterprise Solid Men Waistcoat

Leave a Reply