दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 19 मई 2024 रविवार को नवीनगर थाना क्षेत्र के सोन दियारा क्षेत्र में नबीनगर थाना पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई मे दो शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया गया। वही मौके से 8000 लीटर महुआ पास को विनस्ट किया गया। पुलिस ने मौके से 15 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया साथ ही शराब बनाने के काम मे एक छोटा एवं दो बड़ा अलमुनियम का तसला और दो अलमुनियम का पाइप को जप्त किया गया।छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शराब और अन्य उपकरण को जप्त कर थाना लाया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को आने की भनक लगते ही सभी तस्कर भाग निकले। मामले मे अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग से पु.अ.नि. मिथलेश कुमार एवम् सशस्त्र बल तथा नबीनगर थाना से पीएसआई राजीव कुमार, पीएसआई राजु कुमार,पीएसआई जितेंद्र कुमार, एस आई बबलु साह,पीएसआई सुधीर कुमार, एएसआई संजीत कुमार पासवान ,पीटीसी रूपकमल सिंह एवं सशस्त्र बल साथ में थे।