कानपुर में छात्रा के साथ दो बार बलात्कार कर भागे दबंग, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां महिलाओं के साथ जारी छेड़खानी और बलात्कार के क्रम में हाई स्कूल हाई स्कूल की छात्रा को भी शिकार बना लिया गया।उसके साथ दो बार रेप करने वाले दबंग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।
प्राप्त विवरण के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के दो युवकों ने दो बार दुष्कर्म किया। अब छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी जिसपर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही।
गांव निवासी पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री गाजियाबाद में चाचा-चाची के रहती है। हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए वह 23 फरवरी को गांव आई थी। उसी समय गांव निवासी शानू व सौरभ ने उसे मोबाइल का एक सिम देकर बात करने के कहा।
साथ ही, धमकी दी कि बात न करने पर पिता व भाइयों को जान से मार देंगे। भयवश बेटी उन दोनों से बात करने लगी। रात बेटी घर पर अकेली थी। दोनों दिन दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद बेटी ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद पिता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है । पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply