भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट के आरोप में दो तृणमूल कार्यकर्ता गिरफ्तार

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रणत टुडू के साथ मारपीट करने के आरोप में दो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता को संकराइल थाने की पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सत्यवान घोड़ाई एवं हेमंत पातर है। हेमंत रोगड़ा गांव का रहने वाला है। जबकि सत्यवान संकराइल प्रखंड के दक्षिण रोगड़ा का रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मारपीट हत्या करने का प्रयास सहित अन्य धारा लगाए गए हैं। आरोपियों को झाड़ग्राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायाधीश ने जेल हिरासत का आदेश दिया है। विदित हो कि बीते मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रणत टुडू चुनाव प्रचार के क्रम में रोहिणी से रोगड़ा जा रहे थे। कठुआपाल इलाके में डॉ प्रणत टुडू के ऊपर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रमण करने का आरोप लगा था।