नया सवेरा योजना के अन्तर्गत नुकड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम और बाल विवाह की जागरुकता की गई

जनपद बहराइच श्रम विभाग द्वारा यूनिसेफ और उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के तकनीकी सहयोग से संचालित नया सवेरा योजना के अन्तर्गत बाल संरक्षण जनजागरण कार्यक्रम ब्लॉक चित्तौरा के ग्राम पंचायत मीरपुर कस्बा में अयोजित किया गया। ग्राम पंचायत मीरपुर कस्बा के मजरे समसेरीपुरवा में कानपुर की संस्कार संस्था के सदस्य और किशोरी सखी ने द्वारा डोर टू डोर ग्राम वासियों को बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी पर रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। कानपुर की संस्कार संस्था के सदस्य महेश वर्मा, विष्णु, अलका और वैशाली द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम और बाल विवाह के प्रति लोगो के जागरूक किया और अपने ग्राम पंचायत को बाल श्रम और बाल विवाह मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया।
चंद्रेश यादव टीआरपी नया सवेरा ने बाल श्रम करवाने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी और श्रम विभाग की बाल श्रमिक विद्या योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना और अटल आवासीय विद्यालय की जानकारी दी।
राकेश चौबे प्रथम संस्था ने बच्चों को बच्चों की हेल्पलाइन 1098 के बारे में बताया, प्रथम संस्था की पारिवारिक आर्थिक सहायता योजना और प्रथम संस्था द्वारा बाल श्रम रोकने के लिए बस स्टेशन पर चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी।
तारा देवी किशोरी सखी एक्शन ऐड ने ग्राम वासियों से बाल विवाह न कराने और ग्राम किशोरी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संस्कार संस्था द्वारा बच्चों ने पूछे गए सवाल के विजेता 2 बच्चों महक और कहकसा को मेडल दिया गया