बगहा से नीरज मिश्रा के रिपोर्ट
बगहा- प्रखण्ड बगहा एक अंतर्गत हरदी नदवा पंचायत के हरदी गांव में अंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 170 पर पी सी आई रिकवर बिहार प्रोग्राम के तहत कोरोना से बचाव को लेकर दो दीवसीय टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 15 वर्ष से उपर के सभी महिला व पुरुषों को कोविड19 का टीका लगया गया, टिकाकरण के साथ साथ प्रोत्साहन कार्ड का भी वितरण किया गया! इस बावत
पी सी आई के (को -ऑडिनेटर) मृत्युन्जय कुमार ने बताया की अभी तक लगभग 300 लोगो को टिका लगाया जा चूका हैं और प्रोत्साहन पत्र देकर उत्साहवर्धन भी किया जा रहा हैं साथ ही कोविड 19 के सर्वे मे पाया गया की बहुत ऐसे लोग हैं जो टीका से वंचित हैं,इस लिए हर आंगनबाड़ी केन्द्र पर शिविर लगाया जा रहा है, मौके पर उपस्थित – प्रखण्ड समन्वयक मृत्युंजय कुमार सहयोगी सुमन कुमारी,धन्जय पाण्डे, सद्दाम हुसैन,हिरामन कुमार A.N.M धुपा देवी, V.M.C आरती देवी अंतिमा कुमारी तथा ग्रामिणों आदि उपस्थाति रहे ,