वर्षो से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है पाण्डेयपुरा हाई स्कूल : छात्रों का भविष्य निर्माण कैसे हो ।



दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 16 मई 2023 हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा मे स्थित राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय 31 वर्षो से लगातार शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है जो यहाँ नामांकित छात्र एवं छात्राओं के भविष्य निर्माण मे बाधक सिद्ध हो रही है। बताते चले की विद्यालय का स्थापना 1961 मे की गयी थी जो एक सराहनीय कार्य था लगभग 30 वर्षो तक यहा सभी विषयो के शिक्षक यहा कार्यरत थे पर 1992 से लेकर अब तक यहा शिक्षकों की कमी लगातार देखने को मिल रही है।अगर यहाँ देखा जाये तो नवम् एवं दसम वर्गों मे विद्यार्थियों की संख्या 704 है पर इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए मात्र दो शिक्षकों की नियुक्ति है ये अनुपात सम्बन्धित विभाग की निष्क्रियता को साबित करने के लिए पर्याप्त है। यहाँ उपस्थित छात्र छात्राओं से बात करने के बाद उनकी परेशानी का अंदाजा होता है वे खुद आगे आ कर बताते है की यहाँ शिक्षकों की भरपूर कमी है सोचिये अगर छात्र छात्राएं अगर आगे आकर अपनी परेशानी बता रहे है तो अंदाजा लगाया जा सकता है की परेशानी कितनी बड़ी है। अगर यहाँ की नियुक्ति आकड़ो की बात की जाये तो विद्यालय के प्रभारी जयंत कुमार से जानकारी लेने से पता चला की हाई स्कूल मे 11 शिक्षक और +2 विद्यालय मे 12 शिक्षक होने चाहिए।जिसको सम्बन्धित विभाग लगभग 30 वर्षो से पुरा नही कर पायी है जो सम्बन्धित विभाग के लिए शर्मनाक है। अब आते है विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निरीक्षण और भ्रमण पे तो आये दिन इस विद्यालय मे विभाग के पदाधिकारियों का आना जाना है पर इस ओर किसी का ध्यान नही गया जो उनके कार्यशैली पर सवालिया निसान बार बार लगा रहा है। 30 वर्षो का समय अवधि एक लम्बी समय अवधि है इससे पता चल रहा है की सम्बन्धित विभाग कितना सजग है और अगर शिक्षकों की कमी होगी तो कैसे होगा विद्यर्थियों का भविष्य निर्माण। ग्रामीणों से भी इस मामले मे बात किये जाने पर उनकी बस एक ही मांग है की सम्बन्धित विभाग जल्द से जल्द संज्ञान ले और यहाँ शिक्षकों की कमी जैसे गंभीर मामले का निपटारा करे।