विद्युत संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

संवाददाता आनंद कुमार समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी की आधी रात को अचानक तवियत खराब हो गई. आनन -फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा इलाज किया ही जा रहा था कि अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई. जिससे इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी संगम गुप्ता 27 वर्ष पुत्र स्व0 योगेंद्र गुप्ता रविवार की आधी रात्री करीब एक बजे एकाएक पेट मे तेज दर्द के कारण तड़पने लगा। युवक के माँ ने आस पास के लोगों को बुलाकर सीएचसी दुद्धी भेजा। रात को ही हॉस्पिटल में इलाज के दौरान संगम गुप्ता की मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सकों ने उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply