विकास कार्य से वंचित, नावा पंचायत महादलित टोले के लोग चिन्तित*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

बोधगया प्रखंड के नावां पंचायत अगनी में नहीं हो रहा है सात निश्चय योजनाओं से कार्य! नाली का दूषित पानी जमीन पे बिखराने से महादलित परिवार है परेशान। महादलित समाज के लोगों ने बताया कि मेरे घर समीप लगभग 10 वर्षों से इसी तरह नाली का दूषित पानी बहता रहता है पानी के बहाव के लिए नाली का आज तक निर्माण नही हुआ है।इस लिये पानी जमीन पे बहता रहता है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा रहता है और गन्दगी जनित रोगों के कारण लोग आए दिन बीमार होते रहते हैं। लेकिन आज तक न मुखिया के द्वारा इस समस्या को समाधान किया जा रहा है ना ही कोई जनप्रतिनिधियों ने कोई सुधि लेने का काम किया है। हमलोग इसी गंदी नाली में जीने को बेवस है। एक तरफ करोना काल के बाद लोगों को जागरूक व सलाह दिया जा रहा था की गंदगी से दूर रहे सैनिटेशन का उपयोग करें लेकिन वही साफ सफाई पर मुखिया के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे गंदी नाली की पानी में रहने को है बेबस और लाचार है,यहाँ रहने वाले महादलित परिवार।ज्ञात हो कि मुखिया भी यहाँ के महादलित परिवार से ही है। इसके बावजूद आज तक इन लोगों के लिए कोई भी कार्य नही किया गया है।