पालीगंज में ग्रामीणों ने किया विशेष भू सर्वेक्षण ग्राम सभा का बहिष्कार

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के पतौना व यूसुफ अलीपुर चक गांव के ग्रामीणों ने विशेष भू सर्वेक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर सोमवार को आयोजित ग्रामसभा का बहिष्कार कर दिया।जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से भू सर्वेक्षण के कार्य शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर सभी गांवों व पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत के पतौना व यूसुफ अलीपुर चक गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल कार्यालय की ओर से कोई कर्मचारी व पदाधिकारी नही पहुंचे थे। जिसे देख ग्रामीण भड़क उठे व ग्रामसभा का विरोध करने लगे। उन मीणों कहना था कि पहले सरकार पंचायतों स गांवों में राजस्व कर्मचारियों व पदाधिकारियों को भेजकर शिविर लगवाए। उस शिविर में ही बचे हुए लोगो का परिमार्जन, जमाबंदी व दाखिल खारिज जैसे अन्य समस्याओं का निदान करे। साथ ही जमाबंदी में हुई गड़बड़ी को सुधारा जाए उसके बाद भू सर्वेक्षण के लिए समय निर्धारित कर ग्रामसभा कराया जाए। वही उन ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर सर्वसम्मति से आयोजित ग्रामसभा का बहिष्कार कर दिया।मौके पर ग्रामीण सह रैयत रामानुज ओझा, आदित्य पंडित, संजय कुमार, ओमप्रकाश, रनेश प्रसाद, पंकज कुमार, अमरेन्द्र शर्मा, विकाश शर्मा व संजय ओझा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply