लदहर ग्राम मे नियम विरुद्ध परिवहन का ग्रामीणों ने किया विरोध, उल्टे पांव लौटे रेत कारोबारी।

समाज जागरण एजाज खान

कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लदहर ग्राम मे सैकड़ो ग्रामीणो ने रेत परिवहन का विरोध करते हुए पोपलिन मशीन समेत दर्जनो ट्रक डंपरों को उल्टे पांव वापस खदेड़ा है,ग्रामीण ने बताया कि लदहर ग्राम के रहवासी इलाके से रेत से भरे बड़े वाहन निकाले जाते हैं जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं कम क्षमता वाली सड़कों पर रेत के बड़े-बड़े ओवरलोड वाहन निकलते है जिससे सड़कों के परखच्चे उड़ गए है, रेत के परिवहन पर रोक लगाने के लिए आज रेत कंपनी के कर्मचारी एवं उनके वाहनों को उल्टे पांव वापस किया गया है। आदिवासी युवा नेता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लदहर ग्राम में बड़ी संख्या पर आदिवासी समुदाय के लोग अपना जीवन बसर करते है। नियम विरुद्ध परिवहन से स्कूली छात्रो एवं ग्रामीणों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हम समस्त ग्रामीणों ने बड़े वाहनों पर रोक लगाई है। हमने पूर्व में भी अवैध रेत उत्खनन की जांच कर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन आज तक कार्यवाही तो छोड़िए प्रशासनिक अधिकारी खदानों का निरीक्षण करना मुनासिब नहीं समझा,यही कारण है कि रेत कंपनी स्वीकृत खदान की जगह में अन्य स्थान पर उत्खनन कर रही है। हमारी प्रशासन से मांग है कि बड़वारा क्षेत्र मे संचालित समस्त रेत खदानों की जांच कराई जाए। अगर समय रहते प्रशासन नीद से नही जागा तो आने वाले समय में आदिवासी समुदाय के कड़े विरोध का सामना कटनी जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश के मोहन सरकार को करना पड़ेगा।

इनका कहना

लदहर ग्राम में अतिक्रमण होने की शिकायत प्राप्त हुई थी जांच टीम मौके पर पहुंची जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर वाहनों के परिवहन का विरोध जताया है, पूरे मामले पर जांच की जा रही है नायब तहसीलदार इसरार

Leave a Reply