विश्व स्तनपान सप्ताह पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित


केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद (बिहार) :- सदर अस्पताल औरंगाबाद में आज विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया. इस क्रम में उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों ने अस्पताल में स्तनपान को समर्थन करने का संकल्प लिया. विदित हो कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने में स्तनपान के महत्व को जनसाधारण तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है.

इस क्रम में उपाधीक्षक सदर अस्पताल औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि जन्म से प्रथम घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजातों में मृत्यु की संभावना बीस प्रतिशत तक कम जाती है. प्रथम छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना कम से ग्यारह एवं पंद्रह गुना कम हो जाती है. स्तनपान कराने वाले शिशुओं का समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही वयस्क होने पर गैर संचारी बीमारियों जैसे डायबिटीज होने का खतरा कम हो जाता है. स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन एवं ओवरी कैंसर होने का खतरा भी कमता है.

इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज द्वारा बताया गया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान सदर अस्पताल के से लेकर सभी स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान के प्रमोशन के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. धात्री एवं गर्भवती माताओं को व्यक्तिगत परामर्श एवं प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी एवं नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार केसरी, डॉ दिनेश दुबे, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, सूक्ष्म जीव विज्ञानी रवि रंजन कुमार, प्रसव वार्ड की सिस्टर इंचार्ज सुलेखा कुमारी, विशेष नवजात शिशु सुरक्षा इकाई की इंचार्ज स्टाफ नर्स निर्मला महतो, स्टॉफ नर्स अनीमा शर्मा, बच्चा वार्ड के सिस्टर इंचार्ज झारोमती कुमारी, स्टाफ नर्स अर्चना कुमारी सिंह, सोनी कुमारी संगीता कुमारी, फुल कुमारी सहित सभी ममता कार्यकर्ता एवं अन्यान्य उपस्थित रहे.