विश्व हिंदू परिषद का पश्चिमी बंगाल सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ममता सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग।

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ हुई अमानवीय कृत्य को लेकर देश भर के लोगों में पश्चिम बंगाल के सरकार के खिलाफ उबाल देखने देखने को मिल रहा है। हिंसा प्रभावित परिवारों की जो पीड़ा का वीडियो सामने आया है उसने दिल झकझोर कर रख दिया है। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर सोनभद्र में विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नामित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि पश्चिम बंगला की सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और राज्य में सेना तैनात की जाए जिससे हिन्दू अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। ममता बनर्जी चाहती है कि राज्य से हिंदुओ का पलायन हो इसलिए वो हिंसा प्रभावित जिलों में एन आई ऐ की जांच की मांग से बच रही है। विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने बताया कि वक्फ बिल को माध्यम बनाकर हिंदू समाज को लक्ष्य करके जो हिंसा मुर्शिदाबाद में की गई है। उसके लिए हम एकत्र हुए थे। हम लोगों की मांग है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए वहां सेना तैनात की जाए। क्योंकि हिंदू समाज वहां कम संख्या में रहता है। मुर्शिदाबाद को हिंदू शून्य करने का प्रयत्न ममता बनर्जी का चल रहा है। राष्ट्रपति महोदय से हमारी मांग है कि वहां की सरकार को भंग करके। बांग्लादेश से सटी सीमा को बैरिकेडिंग कर बंद किया जाए। वहां से आतंकवादी आकर उपद्रव करते है। ममता बनर्जी को कहना चाहता हूं कि वह कहती यह सुनियोजित हिंसा है यह हिंसा बांग्लादेशियों ने किया है और यह अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है। तो फिर वह एन आई ए से क्यों नहीं मांग करती है कि इसकी जांच हो। आप हिंसा की मांग भी नहीं कर रही है। आतंकवादियों का साथ भी दे रही है। इतना ही नहीं राहत सामग्री पहुंचने वाले सामाजिक संगठन पर प्रतिबंध लगाकर कह रही है कि दीजिए हम राहत सामग्री भेजेंगे। जबरदस्ती शिविर में जान बचाकर रहने वाले हिंदुओं को कह रही हैं तुम लोग मुर्शिदाबाद जाओ। जान बूझकर हमलावरों के सामने हिंदुओ को पुनः परोसने की सुनियोजित साजिश ममता बनर्जी पर रचना चाहती हैं। इसलिए हम इस कृत्य की भर्त्सना करते हैं और राष्ट्रपति से मांग करते हैं सरकार तत्काल को बर्खास्त करके पश्चिम बंगाल में सेना तैनात की जाए।

Leave a Reply