पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा:-पदमा थाना ओपी क्षेत्र के चंपाडीह अवस्थित विवादित भूमि पर बने मकान को दूसरे पक्ष के लोगों ने जेसीबी मशीन से ढहा दिया।इस घटना को अंजाम देनेवाले लोगों की संख्या पचास साठ के करीब बताई जाती है।भुक्तभोगी शंभू रविदास ने मामले की जानकारी पुलिस प्रशाशन को दी।घटनास्थल पर बरही एसडीपीओ अजित विमल,पुलिस निरीक्षक विमल लकड़ा,सीओ मोतीलाल हेंब्रम,थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर जायजा लिया। भुक्तभोगी शंभू रविदास ने इस मामले में संलिप्त सत्रह लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात पचास साठ लोगों के विरुद्ध पदमा ओपी में आवेदन देते हुए अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।मामला बुधवार सुबह दस बजे की बताई जाती है।
भुक्तभोगी श्री रविदास ने बताया कि इनका मकान चंपाडीह स्थित खाता नंबर ७०प्लॉट न० ३१०रकबा डेढ़ एकड़ भूदान प्रदत्त जमीन जिसका राजस्व रशीद २०२४_२५ तक अद्यतन एवं पंजी २में दर्ज है में बना हुआ था।इस जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था।जिसकी सुनवाई उपरांत उपायुक्त कार्यालय से आरोपियों का दस्तावेज एवं जमाबंदी जांचोपरांत खारिज कर दिया गया था।दूसरे पक्ष के लोग मामले को लेकर न्यायालय में गए थे जहां यह मामला अभी चल रहा है।इसके पूर्व भी दोनों पक्षों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो चुकी है जो बरही थाना कांड संख्या ३४०/२२ न्यायालय में लंबित है।उक्त जमीन पर रैदास मंदिर बनाने को लेकर जल्द ही भूमिपूजन को लेकर कार्ड वितरण हो चुका है।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशाशन सतर्क है।
