मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार करें, जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के किए हैं मुकम्मल इंतजाम – जिला निर्वाचन अधिकारी

कमलेश कुमार दैनिक समाज जागरण

मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 की मतदान प्रक्रिया की संपन्न कराने हेतु कृषि उत्पादन मंडी समिति से पार्टी रवानगी के दौरान विधानसभावार बने कार्मिक पंडाल का निरीक्षण कर मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुये कहा कि पीठासीन मतदान अधिकारी आपस में समनाय स्थापित कर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक संपन्न कराएं, मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन आयोग ने समस्त अधिकार प्रदत्त किए है उक्त सीमा में पीठासीन अधिकारी का आदेश सर्वमान्य होगा, सभी मतदान कार्मिक निर्भीक होकर मतदान दिवस को पर्व के रूप में मनाकर निष्पक्ष रहकर शान्तिपूर्ण ढंग से भतादन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें. मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका मतदान कार्मिकों को निभानी है. आप सब निर्वाचन आयोग द्वारा सौपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा साथ कर अपने-अपने बूथ पर स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।

श्री सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु जनपद की विधानसभा 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी एवं 110-करहल में स्थापित कुल 1646 मतदेय स्थलों पर निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिक रवाना हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र वातावरण में संपन्न कराने हेतु शांति व्यवस्था के दृष्टिगत फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल के साथ भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जनपद के 850 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी, 350 केन्द्रों पर माइको ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त संवेदनशील केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, शेष केन्द्रों पर वीडियोग्राफर तैनात रहकर निरतर रिकॉर्डिंग करेंगे, जिसकी जद में प्रत्येक कार्मिक होगा, मतदान केंद्रों की प्रत्येक गतिविधि पर सीधे जिला मुख्यालय पर बने कन्ट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी, निर्वाचन आयोग भी सीधे मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर समस्त मूल-भूत सुविधाएं यथा पीने हेतु स्वच्छ पानी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, धूप से बचाव हेतु शामयाना, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक बूथ पर ओ आर.एस, मेडिकल किट की उपलब्धता के अतिरिक्त 28 मेडिकल मोबाइल टीम भी गठित की गयीं है। जो निरतर भ्रमणशील रहकर बूथ पर जाकर मतदान कार्मिकों मतदाताओं से स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेंगी यदि किसी को कोई समस्या होगी तो तत्काल स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करायी जायेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निर्भीक वातावरण में संपन्न कराने हेतु संपूर्ण जनपद को 02 सुपर जोन, 26 जोन, 163 सैक्टर में विभाजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *