विकास यात्रा में दीवार लेखन से दिया जा रहा है जागरूकता का संदेश

समाज जागरण /शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट.(11फरवरी )प्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जा रही है. जिले के सभी विकास खंडों में भी यात्रा भ्रमण कर रही है । विकास यात्रा में भूमि पूजन, लोकार्पण कर विकास की सौगात दी जा रही है साथ ही यात्रा में जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बालाघाट के द्वारा जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर, संस्था सीएमसीएलडीपी के छात्र यात्रा में शामिल होकर यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। ग्राम में परिषद द्वारा यात्रा के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम, बैठक लेकर जनमानस की सहभागिता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यात्रा में शामिल जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं को जनमानस तक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पहुंचाया जा रहा है और विकास यात्रा में परिषद की मुख्य भूमिका है शासन की विभिन्न योजनाओं को जनमानस तक प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था एवं स्वयंसेवी संस्था द्वारा यात्रा में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। लांजी विकासखंड के ग्राम कालीमाटी, सावरीखुर्द, वारी, भुरसाडोगरी में उपस्थित जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर ने यात्रा के संबंध में जनमानस से चर्चा की और योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास को प्रदर्शित यह यात्रा है। इसमें जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहयोग मिल रहा है। भूमि पूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से विकास की सौगात दी जा रही है। जन अभियान परिषद बालाघाट के द्वारा यात्रा मे नेतृत्व कर्ताओं की भूमिका हो रही है। परिषद के कार्यकर्ता योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं यात्रा का स्वागत कर रहे हैं । इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य सीएमसीएलडीपी के छात्र, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि जनमानस के उपस्थित रहे.