स्वच्छता और सावधानी से संचारी रोग पर पाएँगे विजय: दीनदयाल

*संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु आयोजित दस्तक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
मनुष्य जीवन ईश्वर का सर्वोत्तम उपहार है।इसकी कद्र करनी होगी,हमे स्वयं और समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखना है तो डेंगू और अन्य संचारी रोगो पर विजय पानी ही होगी।
उपरोक्त बातें बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने ब्लाक पर डेंगू और अन्य संचारी रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु आयोजित दस्तक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मे बोलते हुए व्यक्त की।
ज्वाइंट बीडीओ बद्रीप्रसाद ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण मे लापरवाही बरतना आत्मघाती कदम होगा । संचारी रोग का नियंत्रण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है ,इसमे कोई भी ढिलाई बड़े नुकसान का कारण हो सकती है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ संतोष कुमार ने कहा कि सभी कर्मियो को यह स्पष्ट मैसेज दिया जा चुका है कि संचारी रोगो तथा साफ-सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और नियंत्रण अभियान को सफल बनायें।
बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने कहा कि कही भी डेंगू के केस मिलने की खबर पर वहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर सबका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा आवश्यक दवायें वितरित की जाने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
बीडीओ हरहुआ ने सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देशित किया कि संचारी रोगो के संबंध मे सावधानी और साफ-सफाई ही सर्वोत्तम सुरक्षा है।
बैठक मे ज्वाइंट बीडीओ बद्रीप्रसाद , प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ डॉ0संतोष कुमार, पशु चिकित्साधिकारी हरहुआ डा0 आशीष वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़, सीडीपीओ दिलीप केशरी, एचईओ सतीश गुप्ता,राकेश कुमार ,बीपीएम वसंतलाल श्रीवास्तव ,पंकज सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply