“जो बीमार हम तक न पहुँचें, हम उन तक पहुँचे”

मोबाईल यूनिट वेन को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
….

शहडोल 11 जनवरी 2025- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिला चिकित्सालय परिसर शहडोल से ‘पीएम जनमन अभियान’ के तहत 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सहज और सुलभ उपलब्धता का कार्य करेगी।

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर से मोबाईल यूनिट वैन का निरीक्षण किया गया तथा वैन में उपलब्ध कराई गई दवाईयों का निरीक्षण करते हुये उपकरणों की भी जानकारी प्राप्त की। जिस पर कलेक्टर को जानकारी दी गई कि मोबाईल यूनिट वेन में 14 प्रकार की जाँच, 65 प्रकार की दवाईयाँ तथा 29 प्रकार की स्वास्थ्य सामग्री प्रदाय की गई है।

इस अवसर पर आर.एम.ओ. डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी तथा सीएमएचओ कार्यालय के श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री रजनीश गुप्ता, श्री शैलेन्द्र जैन, श्रीमती पूजा सोनी, विक्रम कल्याणी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

 गौरतलब है कि पी.एम. जन अभियान की सौगात के रूप में चलते-फिरते अस्पताल, मोबाईल मेडिकल यूनिट (जी.पी.एस. लैस) प्रदेश के 21 आदिवासी बाहुल्य जिलों के 87 विकासखण्डों में 66 मोबाईल मेडिकल यूनिट; जो ग्रामों में जाकर मरीजों को चिकित्सकीय उपचार, परामर्श तथा फिजियोथेरेपी के साथ ही रक्त जाँच, सिकलसेल, एनीमिया जाँच, आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन, टीबी जाँच, गैर संचारी रोगों की जाँच, शूगर तथा बी.पी. जाँच, कैंसर जाँच, टीकाकरण एवं अन्य रोगों की जाँच की सुविधायें प्रदान करेंगी।  "जो बीमार हम तक न पहुँचें, हम उन तक पहुँचे" को मूर्तरूप देते हुये जिले को चार मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात प्राप्त हुई है। जिसमें जैतपुर के लिये 01. जयसिंहनगर के लिये 01 तथा सोहागपुर के लिये 02 प्राप्त हुई है। मोबाईल चिकित्सकीय दल के द्वारा ग्रामों में जाकर मरीजों को परीक्षण एवं उपचार प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply