रुपया होगा जिसके पास, उसे मिलेगा पीएम आवास

  • पीएम की महत्वाकांक्षी योजना में लगा कमीशन का ग्रहण

धनपुरी। भारत वर्ष के गरीबों के मसीहा बन चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदान कर गरीबों देश भर के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया है, साथ ही गरीबों को वह सुविधा दी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन नौकरशाही के मौजूदा दौर में प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना पर कमीशन खोरों ने ग्रहण लगा दिया है।कमीशनबाजों नें योजना का स्वरूप ही विकृत कर दिया परिणाम स्वरूप जिसके कमीशन में देने के लिए रुपया है आवास उसी योजना उसी तक सीमित होकर रह गई है।
आरोपित किया गया है कि धनपुरी नगर में शासन के निर्देशानुसार पात्र न होते हुए भी कुछ लोगों को आवास सुविधा मुहैया करा कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। कुछ हितग्राहियों ने नाम न बताते हुए आरोपित किया है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए हमसे 5 से 10 हजार रुपये नजराना स्वरूप लिया गया है। यदि उक्त प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो जो तथ्य सामने आएंगे चौंका देने वाले होंगे जबकि प्रधानमंत्री का स्पष्ट कहना है कि ना खाएंगे ना खाने देंगे इसके बावजूद कर्मचारियों ने खा लिया, इससे स्पष्ट होता है कि कर्मचारी जो आवास योजना से संबद्ध हैं उन्हें प्रधानमंत्री के आदेशों से कोई डर नहीं है। वार्डो मैं आज भी ऐसे कई हित ग्राहियों को आवास योजना से वंचित है उन पर कोई सर्वे कार्यवाही होते सुनाई नहीं दे रहा है।