राज्य सरकार के प्रयास से कैमरून, दक्षिण अफ्रीका में फंसे 27 प्रवासी श्रमिकों की सकुशल वापसी,

हजारीबाग के पांच श्रमिकों को जीवकोपार्जन के लिए राज्य सरकार की योजना से जोड़ने के लिए उपायुक्त ने बीडीओ को दिए है निर्देश।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग ।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निर्देश एवं श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की त्वरित पहल पर दक्षिण अफ्रीका के कैमरून के याउंडे में विनायक कंस्ट्रक्शन, फेस जेंडरमेरी, अप्रेस ऑडिटोरियम और जीन पॉल टू मबांकलो कंपनी में कार्यरत झारखंड के 27 श्रमिकों की आज सवेरे सुरक्षित अपने घर वापसी हो गई। उन 27 श्रमिकों में 5 श्रमिक हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के थे। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने तत्काल विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र जारी कर प्रखंड स्तर पर उनके जीवकोपार्जन हेतु यथा उनकी कार्य कुशलता,खेती योग्य भूमि,दुग्ध उत्पादन,नियोजन हेतु नियोजनालय में निबंधन आदि से संबंधित विषयों पर सर्वेक्षण करते हुए एवं सभी संभावित सरकारी योजनाओं का लाभ से संबंधित एक प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार का यही प्रयास है कि श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाय, जिससे कि श्रमिकों को कहीं पलायन नहीं करना पड़ें।