एसएस प्लस टू राजनगर में सावित्री बाई फुले योजना एवं सामाजिक कुरीतियों पर कार्यशाला का आयोजन।

रविकांत गोप,समाज जागरण प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)झारखंड

राजनगर :- महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में बाल विकास परियोजना की ओर से राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय राजनगर प्रांगण में शुक्रवार को समाजिक कुरिति योजना अंतर्गत डायन प्रथा, बाल विवाह प्रथा,भ्रुण हत्या, लिंग भेद आदि पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सुप्रिया शर्मा ने कहा कि लड़की की शादी की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए. 18 वर्ष से कम उम्र में शादी करने पर बाल विवाह के अंतर्गत आता है. इस उम्र में अच्छी तरह पढ़ाई कर आईएएस आईपीएस अफसर बन कर नाम रोशन करें. उन्होंने किशोरियों के लिए सावित्रीबाई फुले योजना के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि विधालय के सभी छात्राओं को फार्म भरना है. फार्म एक जगह से ही भरें. यदि गांव की आंगनबाड़ी सेविका के पास फार्म भर चुकें तो विधालय में फार्म जमा नहीं करना है. उन्होंने कहा कि एक निश्चित तिथि तय करें उसी तिथि को आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर आकर सभी फार्म लेकर जायेंगे. इससे पहले सभी फार्म को एकत्रित कर लें.
इस अवसर पर विधालय परिसर में ही बाल विवाह को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा, सुपरवाइजर मेचो पुर्ति ,विधालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुंकल, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखलाल मुर्मू , आंगनबाड़ी सेविका भी उपस्थित थे।