योग, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर बुढ़ार में 29 से

धनपुरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा – बुढ़ार द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 29.04.2024 से 05.05.2024 तक
सिंधी धर्मशाला, बुढ़ार में किया जा रहा है।

इस संबंध में अखिल विश्व गायत्री परिवार के पीके जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्राकृतिक आहार विहार के कारण शरीर में विजातीय पदार्थ जमा होते रहने से मधुमेह, उच्च रक्त चाप (बी.पी.), मोटापा, कब्ज, हृदय रोग, जोड़ो का दर्द, कमर दर्द त्वचा रोग इत्यादि उत्पन्न होने लगते है। सभी बीमारियों से बचने के लिये नियमित शरीर की शुद्धि आवश्यक है। प्राकृतिक चिकित्सा से शरीर शुद्ध मन तनाव रहित हो जाता है एवं आंतरिक आनन्द, करुणा, दया, ममता, उत्साह उमंग अदि गुणों में वृद्धि होती है।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सिंधी धर्मशाला बुढ़ार में दिनांक 29.04.2024 से 05.05.2024 तक किया गया है। शिविर का संचालन जीतेन्द्र सिंह जी मदंसौर द्वारा किया जायेगा जिनके द्वारा अब तक लगभग 100 से ज्यादा शिविरों का संचालन किया गया है, जिसमें हजारों व्यक्तियों को स्थाई स्वास्थ लाभ प्राप्त हुआ है।