आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ माइनिंग द्वारा क्षेत्र के किसान भूस्वामी बेरोजगार युवाओ को रोजगार न देना, कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के साथ एच.पी.सी. भुगतान न कर अनेक तरह से शोषण किये जाने के विरूद्ध युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व पूर्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था, परन्तु कोई निराकरण व सार्थक पहल नहीं होने से दिनांक 13 जनवरी 2025 को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के साथ एसडीएम कार्यालय कोतमा पहुंचे थे और दिनांक 18 जनवरी 2025 को नीलकंठ कंपनी के घेराव धरना आंदोलन की सूचना/अनुमति हेतु निवेदनपत्र/ज्ञापन सौंपा गया था। एक सप्ताह पूर्व घेराव व प्रदर्शन की सूचना देने के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन एवं नीलकंठ कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान दी गई के सूचना के अनुरूप आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को आमाडांड खुली खदान परियोजना, आमाडांड के मेन गेट के सामने अपने संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवा, कंपनी में कार्यरत मजदूर, ड्राइवरों के साथ पहुंचे और मेन गेट का घेराव करते हुए मेन गेट से निकलने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया सिर्फ एंबुलेंस को ही निकलने दिया गया तथा एससीएल प्रबंधन व नीलकंठ कंपनी के विरोध में जमकर नारे बाजी की गई। इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने समस्त उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब यहां अपने अपने अधिकार के लिए आए हैं और अपना अधिकार लेने के कोई ताकत हमे नहीं रोक सकती, हमारे साथी जो नीलकंठ कंपनी में कार्यरत है उन्हें धमकी भी दी गई थी कि अगर आप लोग घेराव में गए तो हम आपकी सेवा समाप्त कर अंदर आना बंद कर देंगे। मैं नीलकंठ कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन को कहना चाहता हूं अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया या फिर मेरे किसी की मजदूर साथी को प्रताड़ित किया गया तो हम इससे से बड़ा उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है। प्रबंधन द्वारा हमे जी एम ऑफिस में बुलाकर आश्वासन भी दिया गया था परन्तु आज तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जिसकी वजह हम आज सड़कों पे उतरकर ये लड़ाई लड़ रहें हैं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा जब तक हमारे किसान, भूस्वामी, बेरोजगार युवा, मजदूर, ड्राइवरों भाईयों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता। अंत में शाम 5 बजे प्रबंधन ने अपने घुटने टेके और मांग पत्र स्वीकार करते हुए विंदुवार चर्चा कर मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनोज मिश्रा, जनपद जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह, वरिष्ठ नेता संतोष मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रदीप मांझी, मानवेंद्र मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अशरफी, युवा नेता जय प्रकाश पांडेय, मो बिलाल, मनोज बर्मन एवं अन्य युवाजन, महिला, किसान, मजदूर, ड्राइवर तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहें।