सनसनी: रानीगंज में पत्रकार की गोली मारकरा हत्या, भाई के मर्डर केस में था गवाह।

रानीगंज।

अररिया जिले के रानीगंज में शुक्रवार की अहले सुबह पत्रकार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।रानीगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक अखबार के पत्रकार को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार अहले सुबह की है। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पत्रकार के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से पत्रकार विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भाई के मर्डर केस में इकलौता गवाह था। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पत्रकार की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।


बताया जा रहा है कि विमल कुमार के भाई की भी 2019 में हत्या हुई थी। इस केस में वे इकलौते गवाह थे। फिलहाल पत्रकार की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक रानीगंज के प्रेम नगर स्थित घर में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की शुक्रवार सुबह हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें पहले घर से बाहर बुलाया। फिर अंदर घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। विमल के 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।
बताया जा रहा है कि विमल कुमार के भाई की भी 2019 में हत्या हुई थी। इस केस में वे इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल कुमार की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी।
अररिया के माननीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चचा भतीजा की इस सरकार को जंगलराज नहीं कहा जाय तो क्या कहा जाय। इस सरकार में जान माल़ की कीमत नहीं है। पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है।
इधर भाजपा के लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह,लोकसभा मीडिया प्रभारी किमी आनंद, जोकिहाट से भाजपा के प्रत्याशी रहे युवा दिलों के धड़कन भाई रंजीत यादव, जिला मंत्री डा. सुस्मिता ठाकुर आदि ने घटना की तीव्र भर्त्सना की है।

  • 17 मार्च को रामलीला मैदान की परमीशन निरस्त किए जाने से भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
    समाज जागरण क्या विश्व गुरु भारत मे अब शंकराचार्य को भी शांतिपूर्ण बैठक करने से रोका जायेगा। क्या देश विदेश मे डंका बजाने वाली योगी सरकार को अब शंकराचार्य से भी खतरा है। सबसे बड़ी बात शंकराचार्य कोई राजनीतिक रैली नही कर रहे थे बल्कि गौ माता को राष्ट माता घोषित करने के लिए शांतिपूर्ण…
  • विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के नहीं जलेंगे पांव
    समाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्मी में श्रद्धालुओं के पांव नहीं जलेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से फर्श पर पानी का छिड़काव और मैट बिछवाया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न होने पाए। धूप की तल्खी और गर्मी का असर अब बढ़ने लगा है। ऐसे में श्री काशी…
  • पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी, मौत
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी)जंसा थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर खेवली में स्थित आरबीएफ ईट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर ने पहले शराब पीया और उसके बाद पत्नी से विवाद करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम…
  • *होली महोत्सव के फाग प्रतियोगिता में लक्ष्मणपुर की टीम रही अव्वल*
    संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण घोरावल/ सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंर्तगत लिलवाही ग्रामसभा मे श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर मे विगत वर्षा की भांति होली महोत्सव बडे ही उल्लास के साथ मनाया गया. सर्व प्रथम श्रद्धालुयो द्वारा मंदिर परिक्रमा कर पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद के रूप मे भांग व ठंढाई वितरित किया…
  • सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज में आव्या पाण्डेय ने 100% अंक प्राप्त किया*
    ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण सोनभद्र। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 2024-25 कक्षा: यूकेजी बी कि छात्रा आव्या पाण्डेय ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।गौरतलब है कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 2024-25 कक्षा: यूकेजी बी कि छात्रा आव्या पाण्डेय ने 100 प्रतिशत…